Ganesh Chaturthi 2018: गणपति से मिलेगा फल, जब आएंगे घर
गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद महाने के शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। इस त्योहार की धूम देश क्या विदेश में भी रहती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। इस बार इस त्योहार को योग 13 सितंबर यानी कि आज के दिन का है। अगर आप अपने घर में गणपति स्थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। इस बार यह पर्व 13 सितंबर से शूरू होकर 23 सितंबर तक होगा। मान्यता है कि सच्चे दिल से गणेश जी की पूजा करने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है।
पूजा की तैयारी कैसे करें
गणेश जी के दाई ओर जल भरकर तांबे या चांदी का कलश रखें। इस कलश को कभी भी खाली ना रखें। गणपति के दाई ओर घी का दीपक जलाएं। दीपक को जमीन पर रखने से पहले जमीन पर चावल रख ले। सीधे दीपक को कभी भी जमीन पर ना रखें। पूजा करने का एक समय भी चुन लें।
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर इन मंदिर के करें दर्शन
स्थापना का सही तरीका
गणपति की स्थापना करने से पहले स्थान की सफाई कर लें। फिर एक चौकी को साफ करके उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर उसपर गणपति जी की स्थापना करें। इसके बाद गणपति को गंगा जल से स्नान कराएं। पीले वस्त्र के साथ मोती भी गणपति को अर्पित करें। रोली से तिलक लगाने के बाद भोग लगाएं। कीर्तन करें। रोज पूजा करें।
घर में शुभ-लाभ की वृद्धि और समृद्धि की प्राप्ति के लिए गणपति को प्रतिदिन 5 दूर्वा अर्पित करें। साथ ही पांच हरी इलायची और और 5 कमलगट्टे एक कटोरी में रखकर भगवान के चरणों में रख दें। इलायची तथा कमलगट्टों को पूजा के अंतिम दिन तक वहीं रखा रहने दें। पूजन संपन्न होने के बाद कमलगट्टों को लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रख लें तथा इलायची को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें।