सैमसंग ने बेहतरीन कीमत के साथ लॉन्च किसा नया Galaxy M31 Smartphone

सैमसंग (Samsung) ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम-31 (Galaxy M31) लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. गैलेक्सी एम-31 लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज का सबसे नया स्मार्टफोन है. कंपनी ने 2019 से लेकर अभी तक एम सीरीज के तहत छह मॉडल गैलेक्सी एम-10, एम-20, एम-30, एम-40, एम-10एस और एम-30एस लॉन्च किए हैं.

Galaxy M31 Smartphone

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने एक बयान में कहा, ‘अब हम अपने युवा उपभोक्ताओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी एम-31 लेकर आए हैं.’

यह स्मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में मिलेगा. यह छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले मोबाइल की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मोबाइल 16,999 रुपये में मिलेगा.

प्रकाश जावड़ेकर ने बयां किया दिल्ली दंगों का दर्द, कांग्रेस पर मढ़ा दंगों का सारा दोष

यह स्मार्टफोन पांच मार्च की दोपहर 12 बजे से चुनिंदा रिटेल स्टोर के साथ ही अमेजन डॉट इन और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे.

LIVE TV