Funny Jokes: मार्केट में नया आया हैं, कुछ लोग व्हॉट्सएप पर बस दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं…

कुछ लोग व्हॉट्सएप पर बस दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं…

पहला: गुड मॉर्निंग

दूसरा: गुड नाइट

ऐसा लगता है जैसे व्हॉट्सएप की दुकान का शटर खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी इन्हीं की है

और माल खरीदने और बेचने की जिम्मेदारी दूसरों की।

2.

कोयल ने कौवे से पूछा: तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?

कौवा बोला: बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है, शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा।

3.

मोहन अपने दोस्त से: पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?

दोस्त: कब?

मोहन: जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले।

कसम से ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो।

LIVE TV