नारद मुनि ने औरतों से कहा-अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं
तो ये बहुत ही अच्छी बात है

मगर, ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…?
अच्छा अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूं
नारायण…नारायण…नारायण।
इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा :बताओ अकबर का जन्म कब हुआ..??
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया ;
सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ,,
डिलेवरी, थोड़े ही करवाता फिरता हूं..!!