समय से पहले जमकर होगी फुकरापंती, प्रीपोन फिल्‍म

फुकरे रिटनर्स की रिलीजमुंबई। फुकरों को पर्दे पर दोबारा देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले एक पोस्‍टर ने दर्शकों का इंतजार और बढ़ा दिया था। फुकरे रिटनर्स की रिलीज पोस्‍टपोन हो गई थी। अब जब रिलीज डेट करीब आ रही तब दर्शकों को चूचा यानी वरुण शर्मा ने नया पोस्‍टर लॉन्‍च कर सप्राइज कर दिया है।

फुकरों का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए चूचा खुश खबरी लेकर आया है। फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव आ गया है। फिल्म फुकरे रिटनर्स अब अपनी पुरानी तय डेट पर ही रिलीज होगी। पहले पोस्‍टपोन हुई फिल्म अब प्रीपोन हो गई है।

यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में इस शख्स से झूठ नहीं बोलते करण जौहर

फुकरों की मस्‍ती देखने के लिए अब दर्शकों को बहुत ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म फुकरे रिटनर्स अब 8 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म के सबसे पहले पोस्‍टर में इसकी रिलीज डेट 8 दिसंबर दी गई थी। उसके कुछ महीने बाद फिल्म का एक और पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था जिसके बाद इसकी रिलीज डेट में फेर बदल हो गया था और फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

यह भी पढ़ें: मलयालम सुपरस्टार दिलीप को मिली विदेश यात्रा की अनुमति

अब एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। फिल्म अपनी पुरानी रिलीज डेट यानी 8 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। बदली हुई रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का नया पोस्‍टर भी सामने आया है।

फिल्म की टीम ने फुकरे रिटनर्स का नया पोस्‍टर शेयर किया है। नए पोस्‍टर में पूरी स्‍टारकास्‍ट नजर आई है। अबतक फिल्म का टीजर, ट्रेलर, कुछ पोस्‍टर्स और दो गाने रिलीज हो चुके हैं।

 

 

 

LIVE TV