पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर छाए फुकरे, हुई करोड़ों की कमाई

फुकरे रिटनर्स की कमाईमुंबई| साल 2013 की फिल्‍म ‘फुकरे’ की सीक्वल ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ ने बीते दिन पर्दे पर रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी पकड़ बना ली है। पहले दिन फुकरे रिटनर्स की कमाई तकरीबन 8.10 करोड़ रुपये की हुई है।

सोशल मीडिया पर फुकरे रिटनर्स की स्‍टारकास्‍ट ने पोस्‍टर शेयर कर पहले दिन की कमाई का खुलास किया है। मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म में अली फजल, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चढ़ा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी हैं।

स्‍टार कास्‍ट के अलावा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के ऑफि‍शियल अकाउंट से भी फिल्म के पहले दिन का  बॉक्स-ऑफिस कलेक्‍शन शेयर किया गया है।

ट्रेड एनालिस्‍ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि यह वर्ष हास्यपूर्ण है। सिनेमाघरों में कॉमेडी फिल्में दर्शकों को हंसा रही है और वहीं दर्शक मोटी कमाई कराकर वितरकों को हंसा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: शादी के 33 बाद भी जवां है शबाना और जावेद की मोहब्‍बत

उन्होंने कहा, “‘फुकरे रिटर्न्‍स’ का अभूतपूर्व व्यवसाय यह साबित कर रहा है।”

वहीं पुलकित ने ट्वीट किया, ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। इसे ऐसे ही बरसाते रहना। आपको हमारे दिल की गहराइयों से प्यार।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘पाप’ करके पाकिस्‍तानी सिंगर बना गया बॉलीवुड का फेवरेट

मृगदीप सिंह लांबा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म को फरहान अख्तर और रितेश सिंधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेंमेंट के तहत को-प्रोड्यूस किया गया है।

 

 

 

LIVE TV