डायनोसोर को निगलने की ताकत रखता था ‘पैकमैन’

डायनोसोरमेलबर्न। इस दुनिया में अजब-गजब लोग हैं. साथ ही अजीबोगरीब जीव-जंतु भी हैं, जिनमें से कुछ को तो हमने देखा है. वहीं कुछ इस धरती से गायब हो चुके हैं. ऐसा ही एक जीव है, जो डायनोसोर को खा जाता है.

मेडागास्कर में करीब 6.8 करोड़ वर्ष पहले ऐसे मेंढक पाए जाते थे, जो छोटे डायनोसोर तक को खाने की क्षमता रखते थे.

बेलजेबुफो नामक यह प्रजाति अब विलुप्त हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इनकी क्षमता का पता लगाने के लिए दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले पैकमैन मेंढकों के काटने की ताकत का अध्ययन किया.

इन मेंढकों का मुंह एक वीडियो गेम के किरदार पैक-मैन की तरह गोलाकार और बड़े होते हैं. पैकमैन मेंढकों की काटने की क्षमता हिंसक स्तनधारी जानवरों की तरह ही है.

यह भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के अनोखे जोड़े, किसी ने हवा में तो किसी ने पानी के अंदर की शादी

एडिलेड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक मार्क जोन्स ने कहा, पैकमैन मेंढक अपने आकार के बराबर अन्य मेंढक और सांप भी खा सकते हैं.

दस सेंटीमीटर चौड़े माथे वाले इन मेंढकों की काटने की ताकत करीब 500 न्यूटन के बराबर है.

यह समान आकार के माथे वाले अन्य स्तनधारी और सरीसृप के काटने की क्षमता के बराबर है.

इसी आधार पर वैज्ञानिकों ने विलुप्त हो चुके बेलजेबुफो मेंढक के काटने की ताकत करीब 2200 न्यूटन होने का अनुमान लगाया है. मादा बाघ के काटने की ताकत के बराबर है.

जोन्स ने कहा, ‘इतने बल से बेलजेबुफो छोटे डायनासोर को निगलने में सक्षम था’

साभार ­: दैनिक जागरण

LIVE TV