फर्जी बिजली बिल के नाम पर धड़ल्ले से हो रही ठगी, पीड़ितों ने बताया कैसे लगा चूना

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में बिजली विभाग में बिल की फर्जी रसीद देकर ठगी का धंधा थम नहीं रहा है। बिचौलिए आए दिन विभाग को लाखों के राजस्व विभाग को चूना लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं की भी जेब काट रहे हैं।

फेक बिल

ऐसा ही मामला व्यक्ति द्वारा ठगी के शिकार चार उपभोक्ता डिवीजन कार्यालय पहुंचे। उनके बिल की रसीद कंप्यूटर से चेक किए जाने पर फर्जी निकलीं।

डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में सक्रिय बिचौलिए बिल कम कराने का झांसा देकर बकाएदारों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

उपभोक्ताओं ने बाबू अमित मिश्र से भुगतान जमा होने के बावजूद बिल अधिक आने की शिकायत की। अमित मिश्र ने उनकी भुगतान रसीदें कंप्यूटर से चेक कराई तो 35 हजार से अधिक धनराशि की चारों रसीदें फर्जी निकलीं।

राजीव गांधी नगर निवासी डॉ। अमित दीक्षित ने बताया कि उनके नर्सिंगहोम में फरवरी में एक लाख से अधिक बिल बकाया था। बिचौलिया ब्याज कम कराने का आश्वासन देकर उनके पिता से 85 हजार रुपये ले गये थे।

कनेक्शन कटने की नौबत आने पर उन्होंने स्वयं 30 हजार रुपये बिल जमा कर दिया। सिकत्तर बाग निवासी राधाकृष्ण द्विवेदी का 43 हजार रुपये बिल 35 हजार रुपये में अदा का भरोसा देकर उनसे रुपए ले गया।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya Case: जजों की सहमति से लिया गया बड़ा फैसला, अब बस इस तारीख का करें इन्तजार

उन्हें 22600 रुपये की रसीद दी गई। वह भी फर्जी निकलीं। बटुआ वाली गली निवासी संतोष शुक्ला ने 29 हजार का बिल अदा करने के लिए बिचौलिए को 22 हजार रुपये दिए थे। उसने 12,600 की तीन रसींद दीं। जोकि चेक कराने पर फर्जी निकलीं।

यह भी पढ़ें:- व्यापमं घोटाला : दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया, पांडे पर मामला दर्ज करने का आदेश

वहीं गढ़ी कोहना निवासी सुरेश चंद्र वाल्मीकि ने बताया कि फरवरी में उन पर 90 हजार रुपये बिल बकाया था। बिचौलिए को फोन किया गया उसने सभी उपभोक्ताओं से रुपये लेने की बात स्वीकारते हुए रसीदें असली होने का दावा किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV