पीएनबी के बाद अब एसबीआई को मिला धोखा, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

हैदराबाद| सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने गुरुवार को एक निजी कंपनी और 8 अन्य के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 65 करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला दर्ज किया है, जो कर्ज के रूप में लिए गए थे, लेकिन लौटाए नहीं गए।

भारतीय स्टेट बैंक

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एसबीआई द्वारा दाखिल शिकायत पर जय अंबे गौरी चेम लि. (पहले जै अंबे गौरी पेट्रो चेम लि. के नाम से जानी जाती थी) और उसके अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर अब नहीं दिखेंगे क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापन, उठाया ये बड़ा कदम

एसबीआई के मुताबिक, कंपनी के खाते 30 अप्रैल 2014 से गैर निष्पादित परिसंपत्ति घोषित थे और बाद इसे धोखाधड़ी का मामला मानते हुए इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 2016 के अक्टूबर में दी गई थी।

बैंक ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी ने बैंक की सहमति के बिना शेयरों को हटा लिया। बैंक ने कहा, “यहां तक जमानत के रूप में दी गई संपत्ति विवादग्रस्त थी और भारी मात्रा में रकम को इधर से उधर किया गया।”

इसमें कहा गया कि कंपनी ने भारी मात्रा में नगदी जमा की और निकाला।

LIVE TV