इटावा में चार लोगों की हत्या से शहर में सनसनी, मरने वालों में मां और 3 बच्चियां शामिल

रिपोर्ट विवेक

इटावा| इटावा थाना सिविल लाइन इलाके के काशीराम कालोनी में रहने वाले छोटे जो कि पत्नी व तीन मासूम बच्चियों के साथ रहते थे और छोटेलाल मजदूरी करके अपना घर चलाता था। देर रात भी वह मजदूरी करने गया हुआ था, लेकिन देर रात छोटे लाल की पत्नी नेहा की कमरे में हत्या कर दी गई पत्नी नेहा की हत्या पैर को फाड़ते हुए की गई। जबकि तीन मासूम बच्चियां तुलसी, मोनी और कल्लो की हत्या चौथी मंजिल से फेंककर की गई,पुलिस ने पति को हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

इटावा 2

हत्या किसने और क्यों की यह अभी तक साफ नही हो सका है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोरेंसिक टीम डॉग स्कॉयड व क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है और सभी एंगल में मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

घटना को जानकारी जैसे ही आस पड़ोस को लगी तो हर कोई मौके की तरफ दौड़ा,तीनो बच्चियों को चौथी मंजिल से फेंका गया था। जिसमें  दो बच्चियों  की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक बच्ची की मौत सैफई ले जाते समय रास्ते मे हुई।

 

वही पड़ोस की रहने वाली महिला का कहना है कि सुबह मेरे बेटे ने देखा कि बच्चियां बाहर पड़ी है और हम लोगो को बताया। फिर मोहल्ले वालों को जानकारी दी फिर देखा को नेहा कमरे में मृत पड़ी है और बच्चे नीचे पड़े है। घटना देखकर यह लगता है कि इनके साथ बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई है क्योंकि इनकी टांगो को बीच से फाड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सरकार का भी नहीं है डर

मौके पर पहुंचे एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में माँ समेत तीन बच्चियों को गला दबाकर जान से मारने की वारदात सामने आई है। मारने के बाद तीनो मासूम बहनों को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया जिसमे दो मासूम बहनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

जिसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई के लिए भेज गया था, उसकी रास्ते मे मौत हो गयी है। बच्चियों की माँ का शव कमरे में पड़ा मिला है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर छानबीन करवाई जा रही है । प्रथम द्रष्टया मामला घरेलू क्लेश का लग रहा है । क्योंकि  घर में चोरी या लूटपाट जैसी वारदात के कोई निशान नहीं मिले है। मृतक महिला के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । जिससे पूछताछ की जा रही है । जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

LIVE TV