
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में बुधवार (8 अक्टूबर 2025) देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने चार लोगों की जान ले ली। राव-खलघाट फोरलेन हाईवे पर नांदेड़ ब्रिज के पास दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक वैन में लगी गैस किट के कारण आग लग गई। आग की चपेट में दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचाए गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे में वैन के चालक और परिचालक की भी जान चली गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, इंदौर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार (मैनपुर की ओर जा रही) का संतुलन बिगड़ गया और वह विपरीत दिशा से आ रही वैन से टकरा गई। वैन में गैस किट लगी होने के कारण टक्कर के तुरंत बाद आग लग गई, जो तेजी से फैल गई। वैन में सवार दो लोग आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। कार में फंसे दो घायलों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे निकाला और महू के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वे बच न सके। मृतकों में वैन के चालक पवन सिंव्हल (मानपुर निवासी) और कमले गुर्जर, जबकि कार के चालक रवींद्र और उसके साथी शामिल हैं। दो अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
महू थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाई गई, तब वैन में दो अधजले शव मिले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महू अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया, जो सुबह तक चला।
बड़ा गणपति हादसे में चौथी मौत: संदीप का निधन
इसी बीच, इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र में 15 दिन पहले हुए ट्रक हादसे में घायल एक युवक संदीप (सामर्थ ग्रीन पार्क निवासी) की उपचार के दौरान मौत हो गई। संदीप आटो रिक्शा चला रहे थे, जब ट्रक ने टक्कर मार दी। पैर में फ्रैक्चर होने के बाद संक्रमण फैल गया, जो पूरे शरीर में पहुंच गया। इस हादसे में पहले ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोनों हादसों पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।