मुंबई की क्रिस्टल टावर बिल्डिंग में लगी भयावह आग, 4 लोगों की हुई मौत 16 घायल

परेल| मुंबई में एक गगनचुंबी इमारत में बुधवार को भयंकर आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। परेल स्थित 17 मंजिली क्रिस्टल टावर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल में आग लग गई, जिसके बाद यह ऊपर की मंजिलों में फैल गई। इस इमारत में 100 से अधिक लोग रहते हैं।

मुंबई की क्रिस्टल टावर बिल्डिंग में लगी भयावह आग, 4 लोगों की हुई मौत 16 घायल

आग 13वीं मंजिल तक तुरंत फैल गई और उसके बाद दूसरे फ्लैट्स में फैलती चली गई, जिससे इमारत में रह रहे 100 से अधिक लोग फंस गए। मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां और अन्य उपकरण भेजे। दमकल विभाग के कर्मियों ने इमारत में रह रह कई परिवारों के फंसे 20 लोगों को सकुशल बाहर निकाला।

इस आग को थर्ड लेवल का बताया जा रहा था, जो बहुत खतरनाक मानी जाती है। बताया जा रहा है कि आग ऊपर से नीचे की तरफ बढ़ रही थी। 10 से 12 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही थी। क्रेन के जरिए लोगों को को बचाने का काम किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: साध्वी प्राची का बड़ा बयान, जुर्म नहीं एक्शन का रिएक्शन है मॉब लिंचिंग

बचाए गए लोग काफी डरे हुए हैं। जिन्हें इमारत से निकाला गया है उनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि परेल के हिंदमाता इलाके में यह इमारत 4 साल पहले ही बनी थी। प्रारंभिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

LIVE TV