पहली बार मीडिया के सामने आए SC के 4 जज, निशाने पर CJI!
नई दिल्ली। न्याय व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चार बड़े जज मीडिया से शुक्रवार को मुखातिब हुए। ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी हो।
जानकारी के मुताबिक, मीडिय़ा से बात करते हुए जजों ने कई खुलासे किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे।
यह भी पढ़ें : प्रख्यात साहित्यकार एवं जनवादी लेखक दूधनाथ सिंह का निधन
प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है। सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।
गौरतलब है कि 11 नवम्बर 2017 के एक केस में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने जस्टिस चेलमेश्वर के फैसले को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। इस बात से जस्टिस चेलमेश्वर काफी नाराज हुए थे। शायद यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट के 4 बड़े जजों ने अपनी बात जनता के सामने सखने के लिए मीडिया का सहारा लिया है। हालांकि जस्टिस चेलमेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी कोई भी बात नहीं कही है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बने दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता, जानिए पहले पर कौन?
उन्होंने कहा कि अगर हमने देश के सामने ये बातें नहीं रखी और हम नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। हमने चीफ जस्टिस से अनियमितताओं पर बात की। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले हम सभी चार जजों ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा था। जो कि प्रशासन के बारे में थे, हमने कुछ मुद्दे उठाए थे।