हरिद्वार में सीएम योगी ने रखी यूपी पर्यटक भवन की नींव

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में है। सोमवार को हरकी पैड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कई पुरोहितों ने गंगा पूजन संपन्न कराया। इस दौरान यूपी की कबीना मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल हुई। योगी ने गंगा मैया का दूध से अभिषेक किया। अतिथि गृह में  पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हरिद्वार आना उनके लिए आध्यात्मिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है।

योगी ने की गंगा पूजा

 

गंगा पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत की मौजूदगी में अलकनंदा होटल के समीप 100 कमरों वाले उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी गयी। उत्तर प्रदेश के स्वामित्व वाले अलकनंदा होटल को फरवरी में उत्तराखंड को सौंपा गया था।

यह भी पढ़े: उपचुनाव : कैराना-पालघर समते 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

सीएम योगी ने कहा दोनों प्रदेश अलग अलग हो सकते हैं लेकिन दोनों में एक आत्मा निवास करती  है और जिन परिसंपत्तियों का पिछले 17 सालों में बंटवारा नहीं हो सका इस विवाद को निपटाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अहम पहल की है और जल्दी यह तमाम विवाद निपट जाएंगे। उन्होंने कावड़ियों के लिए हरिद्वार से गाजियाबाद तक पूरी नहर पटरी तैयार करने की भी बात कही।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात हरिद्वार पहुंचे थे जहां राजकीय अतिथि गृह डाम कोठी पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनका स्वागत किया था। देर रात उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी योगी आदित्यनाथ से मिलने हरिद्वार पहुंचे  थे रात में दोनों सीएम ने डाम कोठी के राजकीय अतिथि गृह में ही विश्राम किया।

यह भी पढ़े: CII की रिपोर्ट से मगन हुए मोदी, इन योजनाओं से भारत के विकास दर में बड़ी उछाल

दरअसल  2004 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को देने का निर्णय लिया था, लेकिन यूपी तत्कालीन सरकार सुप्रीम कोर्ट में चली गई। जिसमें मामला लंबित हो गया। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका निर्णय लेकर अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को दे दिया है।

LIVE TV