
तेज रफ़्तार और लक्जीरियस गाड़ियों का शौक रखने वाले कार के ऐसे दीवाने जिन्हें ‘रफ एण्ड टफ’ गाड़ियों का इंतजार रहता है। उनके लिए कार बनाने वाली नामी कंपनी टयोटा एक बेहतरीन कार लेकर आई हैं। बता दें कंपनी द्वारा लांच की गई यह नै कार पिछले साल लांच की गई फॉर्च्यूनर का अपग्रेड मॉडल है। अपग्रेड के दौरान इसे बेहद ही स्पोर्टी लुक में पेश किया है। शायद इसी लिए कंपनी ने अपने मॉडल को Toyota Fortuner TRD Sportivo नाम दिया है।
नई Toyota Fortuner में ब्लैक ग्रिल और दरवाजों पर लाल रंग में TRD लोगो बना है। इसके अलावा 18 इंच के नए ब्लैक और सिलवर एलॉय व्हील व नए फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इस कार का मुकाबला Ford Endeavour, Isuzu MU-X और Jeep Compass जैसी कारों से होगा।
चलिए नज़र डालते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत पर…
इसकी कीमत 31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। टोयोटा डीलरशिप के मुताबिक, यह कार दिल्ली में 36.88 लाख रुपए ऑन रोड पड़ेगी। इस एसयूवी में टीआरडी किट दी गई है, जिसके तहत फ्रंट बंपर को नया डिजाइन दिया गया है।
इंजन की बात करें तो कार में 2.8 लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 hp की पावर और 450 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह एसयूवी केवल पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी।
कंपनी ने फॉर्च्यूनर का नया वर्जन पिछले साल लॉन्च किया था, जिसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया था। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थे।
अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की फॉर्च्यूनर का ये नया मॉडल भी उसके पुराने मॉडल जितना लोगों का ध्यान आकर्षित कर पाएगा या नहीं।