SSP की शरण में फरियाद लेकर पहुंचे पूर्व विधायक, थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप
रिपोर्ट- सौरभ शर्मा
फ़िरोज़ाबाद में समाधान दिवस में फरियादी बनकर पहुंचे पूर्व विधायक शिव सिंह चक, थानाध्यक्ष टूंडला बी. डी. पांडेय पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
पूर्व विधायक का आरोप है कि किसी भी मैसेज का जबाब तक नही देते तानाशाह थानाध्यक्ष बी. डी. पांडेय। जब माननीयो का फोन नहीं उठाते तो आम आदमी का कैसे काम करेंगे। पूर्व विधायक ने थाना समाधान दिवस में एसएसपी सचिन्द्र पटेल से मौखिक शिकायत की।
जय हो योगी जी आपकी पुलिस की सत्ता के नेता का हाथ हो तो सिपाही भी अपने को आई जी समझता है फिर तो थानाध्यक्ष का तो जलवा ही कुछ और है
विधायक ने कहा कौन उठाये सीयूजी फोन काफी समय बाद कमाने का जो मौका मिला है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एक पूर्व विधायक शिकायत कर रहे है कोतवाल टूंडला सरकारी फोन नही उठाते क्यों उठाये।
दहेज उत्पीड़न की सुनवाई में गई थी महिला, पति ने पिटाई के बाद दिया तीन तलाक
सैया भये कोतवाल तो डर काहे को कौन सुनता योगी की सरकार है जनता को तो पूछे कौन जब माननीय का है ये हाल है।