‘कांग्रेसी वित्त मंत्रियों की चिट्ठी से बेनकाब हुईं जीएसटी की खामियां’

पूर्व वित्त मंत्रीनई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस-शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की लिखी चिट्ठी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के डिजायन और कार्यान्वयन में संरचनात्मक खामियों का खुलासा हुआ है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में उन्होंने कहा कि इस पत्र से गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी बैठक का एजेंडा तैयार हुआ है और इस बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव की उम्मीद है।

गुजरात और हिमाचल चुनाव से पहले ही मोदी को मिली बड़ी जीत, 81% जनता ने दिया साथ

उन्होंने कहा, “आतंकित सरकार के पास बदलाव की मांग स्वीकार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। गुजरात चुनावों को धन्यवाद कि उसने सरकार को जीएसटी की खामियों पर विपक्ष और विशेषज्ञों की बात सुनने को मजबूर किया।”

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने जीएसटी बिल पर राज्य सभा में चर्चा और मतदान से परहेज किया। अब ने सार्वजनिक मंच पर या जीएसटी परिषद में इस पर चर्चा से परहेज नहीं कर सकते।

GST बैठक : 177 चीजों पर दस फीसदी की कटौती, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता

उन्होंने कहा, “कांग्रेसी वित्त मंत्रियों ने जीएसटी परिषद की बैठक में इसके बदलाव के लिए जोर डाला है। आगरा, सूरत, तिरुपुर और अन्य केंद्रीय शहर इसे देख रहे हैं।”

LIVE TV