गुजरात और हिमाचल चुनाव से पहले ही मोदी को मिली बड़ी जीत, 81% जनता ने दिया साथ

नोटबंदीनई दिल्ली। नोटबंदी को एक साल बीत चुके हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के इस बड़े फैसले जहां विपक्ष ने बीते 8 नवम्बर को काला दिवस मनाया वहीँ केंद्र की भाजपा सरकार ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ के लिए उचित कदम बताकर सेलिब्रेट किया था।

बता दें नोटबंदी के एक साल होने पर प्रधानमंत्री मोदी के ऐप पर ‘देश की आवाज’ नाम से एक सर्वे कराया गया है।

इस सर्वे के मुताबिक 81% लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया है।

GST बैठक : 177 चीजों पर दस फीसदी की कटौती, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता

बुधवार से शुरू हुए इस सर्वे में सिर्फ 24 घंटे में 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।

आठ नवंबर को इस सर्वे को लांच करते हुए देश के प्रधानसेवक मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कालाधन और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के प्रयासों के बारे में आप कैसा महसूस करते हैं। मुझे इस सर्वे के माध्यषम से बताएं।

इस सर्वे को लांच करने के बाद से ही अब तक 50 हजार से अधि‍क लोग इसमें भाग ले चुके हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक, ‘मोदी ने सर्वे में मिले फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें इस सर्वे में लगभग 93% लोगों ने ब्लैकमनी और भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार के इस कदम को सही ठहराया है। वहीँ 81% लोगों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने कालेधन को लेकर कोई सख्त  कदम नहीं उठाए थे।

JNU में बिरयानी पकाने के मामले में 4 छात्रों पर 6,000 रूपए का जुर्माना

92 फीसदी लोगों ने नोट बंदी को बताया सही

लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नोटबंदी ने करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। जिसके चलते भारी मात्रा में ब्लैक मनी जब्त हुई।

वहीँ 92% लोगों ने करप्शन से लड़ने के लिए इस फैसले को जरूरी बताया और 87% लोग नोटबंदी के रिजल्ट से संतुष्ट  हैं।

बता दें 92% लोग इससे सहमत हैं कि ये कैशलेस इकॉनमी की ओर एक उचित कदम है।

LIVE TV