…तो इस लिए लगी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पर रोक

फॉरेस्ट गार्ड देहरादूनउत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती निकाली गयी थी लेकिन इस प्रक्रिया पर विभाग ने रोक लगा दी है। यह रोक नियमावली में कुछ संशोधन करने के लगाई गयी है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि जबतक नियमावली में संसोधन नहीं हो जाता, तब तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी।

दरअसल, राज्य में वन विभाग के 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसके लिए पिछली सरकार ने शैक्षणिक योग्यता इंटर साइंस रखी थी और आयु की सीमा भी कम थी। जिसे लेकर राज्य के युवाओं में आक्रोश बना हुआ था।

यह भी पढ़े- इस बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, 40 हजार होगी सैलरी

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में बदलाव को लेकर फैसला किया जाएगा। जबतक नियमावली में संसोधन नहीं हो जाता, तबतक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी। वन विभाग के इस फैसले से कहीं न कहीं युवाओं को भी राहत मिल सकती है।

LIVE TV