झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित ललिता पार्क की झुग्गियों में रहने वाले वंचित बच्चों और उनके माता-पिता को बीमारियों की रोकथाम एवं उसके उपचार को लेकर जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ए.के. मिश्रा फाउंडेशन ने एनजीओ ‘सेव चाइल्ड बेगर’ के सहयोग से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें 500 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय जांच कराई।

स्वास्थ्य शिविर

इस शिविर में अनेक संस्थाओं एवं संगठनों ने सहयोग किया जिनमें मृदुल फाउंडेशन, सेवा भारती, अजय रीलीफलाइन, ओपन आर्म्स और रसोई शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- मराठा आंदोलन की आग फिर भड़की, मुंबई में ‘जेल भरो’ आंदोलन शुरू

ए.के. मिश्रा फाउंडेशन के संस्थापक ए.के. मिश्रा ने कहा, “ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना और गांवों का निरंतर विकास कराना हमारे राष्ट्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम चाणक्य आईएएस अकादमी और ए.के. मिश्रा फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं पर खास तौर पर ध्यान केंद्रित करते हुए समाज के सभी तबकों के लिए अवसरों के सृजन के लिए काम कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें:- INX मामला में चिदंबरम को अंतरिम राहत, गिरफ्तारी पर 28 सितंबर तक लगी रोक

शिविर में बीमारियों की जांच के लिए रक्त के नमूने लिए गए ताकि बच्चों की आगे की चिकित्सा की जा सके। इसके अलावा चिकित्सकों ने जरूरमंदों को चिकित्सकीय पर्चे दवाइयांे के सुझाव भी लिख कर दिए। साथ ही महिलाओं को दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले सैनिटरी नैपकिन तथा मरीजों को जरूरी दवाईयों के अलावा जरूरतमंद परिवारों को 50 एक्वागार्ड भी वितरित किए गए ताकि क्षेत्र के लोगों को साफ पेयजल मिले।

देखें वीडियो:-

LIVE TV