
Flipkart Big Billion Days Sale: Flipkart पर Big Billion Days Sale फिर से शुरू हो रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा कर दी है। इस सेल के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अभिनेत्री अलिया भट्ट हैं। इस सेल के माध्यम से कंपनी आने वाले त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर अपनी बिक्री बढ़ाने का प्रयास करेगी।

कब शुरू होगी सेल?
इस सेल के शुरू होने को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान है कि कंपनी हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्रि से या उससे थोड़ा पहले शुरू कर सकती है। इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। हालाँकि कंपनी के कुछ ऑफर की शर्तों से खुलासा हुआ है कि Flipkart Big Billion Days Sale 23 सितंबर से 30 सितंबर के दौरान चल सकती है।
किन उत्पादों पर मिलेंगे ऑफ़र?
Flipkart इस सेल में सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक का छूट देगी।
सेल में स्मार्टफोन पर विशेष डिस्काउंट और डील्स दी जाएंगी। इसमें Apple, Samsung, Realme, Vivo, Poco और अन्य कम्पनियां शामिल होंगी। कंपनी ने apple iphone, Samsung Galaxy F13, Realme 9 5G, Poco C31 और Vivo T1X जैसे स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर टीस कर के बता दिया है कि इन फोन पर कंपनी आकर्षक ऑफर देगी। Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान कंपनी अपने नए स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी Tv और अन्य घरेलु उपकरणों (Home Applainces)पर भी 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी। इनमें AC पर 55 प्रतिशत तक, Refrigerator पर 60 प्रतिशत, कपड़ों व जूतों आदि पर 60 से 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी।
खिलौनों, खेल और ब्यूटी से जुड़े उत्पादों पर 60 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
होम और किचन के उत्पादों पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी फर्नीचर आदि उत्पादों पर 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी।
Bank ऑफर और सेल से जुड़े अन्य ख़ास ऑफर
इस सेल के दौरान में हर रोज़ रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे फ्लिप्कार्ट क्रेजी डिल्स देगी।
सेल के दौरान ICICI Bank और Axis Bank के कार्ड धारक 10 परसेंट का अतरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
नीतीश कुमार के 5 विधायक भाजपा में शामिल, NDA से अलग होने के बाद JDU को बड़ा झटका