“जिन देशों में फैल रहा है Omicron वैरिएंट, वहाँ से हवाई यात्रा पर लगे रोक”: Bhupesh Baghel

दक्षिण अफ़्रीका में पाए जाने के बाद Omicron वैरिएंट ने पूरी दुनिया की फ़िक्र बढ़ा दी है। इस बेहद ख़तरनाक वैरिएंट को रोकने के लिए सभी देश हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। भारत में भी इस वैरिएंट के मद्देनज़र नए नीयम और सकर्कता बरती जा रही है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने यह माँग की है का जिन देशों में कोरोना का नया वैरिएंट Omicron फैल रहा है, उन देशों के बीच हवाई यात्रा पर बैन लगाई जाए।

Bhupesh Baghel

बुधवार (1 दिसंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए बघेल (Baghel) ने कहा कि, “भारत और उन देशों के बीच हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए जहाँ Omicron वैरिएंट फैल रहा है। अन्यथा, इन देशों से भारत आने वाले यात्री देश में वायरस फैलाएंगे। हमें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की ज़रूरत है। हमें नियमित रूप से अपने हाथ धोने चाहिए और स्वच्छता सुनिश्चित करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें – हाई रिस्क वाले देशों से आई 11 फ़्लाइट में मिले 6 कोरोना संक्रमित यात्री, 3476 यात्रियों का किया गया RT-PCR टेस्ट

LIVE TV