पहली कक्षा के छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई पर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पहली कक्षा के छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दरअसल, लड़की ने महंगाई का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी हां, महंगाई बहुत ज्यादा है। पेंसिल इरेज़र महंगे हो गए हैं। जब मैंने पेंसिल इरेज़र मांगा तो माँ ने मुझे पीटा। मेरी मैगी भी महंगी हो गई है। लड़की ने यह भी लिखा कि बच्चे स्कूल में पेंसिल इरेज़र चुराते हैं। मुझे बताओ क्या करना है इतना ही नहीं, लड़की ने जोर देकर कहा कि उसके वकील पिता ने भी उसका पत्र पीएम मोदी के नाम से पोस्ट किया था।

इस पत्र के पोस्ट होते ही यह पत्र शहर में चर्चा का विषय बन गया। चिब्रमऊ इलाके के मोहल्ला विद्या जनता मंदिर के पास रहने वाले वकील विशाल दुबे की 5 साल की बेटी कृति दुबे ने रबर पेंसिल और मैगी की कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मासूम खत लिखा है. कृति दुबे गुड मॉर्निंग एकेडमी की प्रथम श्रेणी की छात्रा हैं।

मेरी मैगी इतनी महंगी क्यों है?
महंगाई से परेशान होकर कृति दुबे ने घर में छुपकर प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, जिसमें उन्होंने सबसे पहले अपनी पेंसिल और इरेज़र का जिक्र किया। लड़की ने चिट्ठी में लिखा, प्रधानमंत्री की पेंसिल इरेज़र महंगी हो गई है। अगर मैं पेंसिल इरेज़र माँगूँ तो माँ मुझे मार देती है। स्कूल के बच्चे मेरी पेंसिल इरेज़र चुरा लेते हैं, मुझे बताओ कि क्या करना है। तब कृति दुबे ने उस लेटर में अपने खाने-पीने के बारे में भी लिखा था। कृति ने लिखा, महंगी हो गई है मेरी मैगी, इतनी क्यों?

इस संबंध में कृति के माता-पिता ने कहा कि लड़की ने यह पत्र अपने दिल से लिखा और पीएम मोदी से भी दिल से यह अनुरोध किया। हमने कृति को बहुत समझाया लेकिन वो नहीं माने और कहने लगे, नहीं, मुझे मोदी जी से पूछना है कि महंगाई इतनी ज्यादा क्यों है।

LIVE TV