Firecrackers:इस राज्य के लोग दिवाली पर 2 घंटे जला सकेंगे पटाखे, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों को देखते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। तो वहीं दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में सरकार ने पहले पटाखे पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद उस पर संशोधन करके बताया कि राज्य के लोग 2 घंटे पटाखे जला सकते हैं।

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर कर कहा कि ‘हमने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर राज्य में दिवाली के दिन पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन हम उन लोगों के लिए 2 घंटे की छूट दे रहे हैं जो पटाखे बेचना और उन्हें फोड़ना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि देखने में आया है कि प्रदूषण के कारण पिछले दिनों कोरोना के संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण कम करने और कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है।

कोरोना काल में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस बार दिवाली में कई राज्यों ने अपने प्रदेश में पटाखों पर बैन लगा दिया है। इसमें राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली समेत कई राज्य शामिल हैं।

LIVE TV