चंदौली में शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख, CM योगी ने किसानों को सहायता के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News) स्थित चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरौझी तथा सिकंदरपुर गांव के सिवान में (Siwan Fire) शुक्रवार को बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण उड़ी चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई और देखते ही देखते लगभग 40 बीघा फसल को आग ने अपने आगोश में ले लिया । आसपास के ग्रामीणों और किसानों ने अग्निशमन टीम के साथ मिलकर लगभग 2 घंटे की मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया । इस दौरान किसान अपनी उपज जलता देख रोने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए सरकार से इसकी भरपाई को लेकर सवाल पूछा है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का सज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है।

दरअसल बरौझी तथा सिकंदरपुर के किसानों का खेत सिवान में है. शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे अचानक खेतों के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में हवा के कारण शार्ट सर्किट होने लगा, जिससे छिटकी चिंगारी ने खेतों में लगभग सूख चुकी गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। देखते ही देखते पूरा सिवान आग की आगोश में आ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी कोतवाल गिरीश राय को दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से इस विकराल आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक सिकंदरपुर तथा बरौझी गांव के एक दर्जन से ऊपर किसानों की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

LIVE TV