पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग, कई विभागों के दस्तावेज जलने की आशंका

बिहार की राजधानी पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में अचानक भीषण आग लगने की ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त भवन में कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं, जिसके तीसरे माले में सुबह अचानक आग लग गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और भवन के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग के द्वारा किए गए दो घंटे मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने का कोई आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

हालांकि प्रत्यदर्शियों ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि भवन में इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा था और शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है। भवन में लगी आग के जद में आने से कई विभाग के दस्तावेज जलने की आशंका है।

LIVE TV