केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका, जानें कैसे हुआ ये सब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र पनकी में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

केमिकल फैक्ट्री

कानपुर में पनकी के सरायमीता इलाके में सुबह करीब चार बजे केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दम घुटने की वजह से आसपास रह रहे तमाम लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की चपेट में अगल-बगल की भी कुछ फैक्ट्रियां आ गईं।

यह भी पढ़ें:- वसीम रिज़वी की इस बात पर जारी हो सकता है फतवा! तो अब आप भी पढ़ लें खबर

अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। केमिकल फैक्ट्री के धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें:- 2019 की आहट से एक्टिव हुआ राम मंदिर मुद्दा, धार्मिक संगठनों के बीच छिड़ी बहस

उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV