दिलीप कुमार
कर्नाटक में कांट्रैक्टर संतोष पाटिल की खुदखुशी अब हत्या का रूप लेता जा रहा है। कांट्रैक्टर के भाई प्रशांत पाटिल ने राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ खुदखुशी के उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 तहत एफआईआर दर्ज कराया है।

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने इस मामले पर दिवांगत ठिकेदार के परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने इस मामले के आरोपी केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफे के बारे में बचते हुए कहा कि जब उनसे फोन पर बात होगी तब ही कुछ कहा जा सकता है।
बहरहाल मै मामले की जानकारी ले रहा हूं। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर पूर्व सीएम सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के रार्जपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की।
डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल से केएस ईश्वरप्पा को जल्द बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने आरोपी मंत्री के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि वो संतोष पाटिल समेत अपने ही ठिकेदारों से 40 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। उन्होंने इस विषय पर संबंधित अथॉरिटीज से अपील करते हुए कहा कि आरोपी मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का भी केस दर्ज होना चाहिए।