वित्त मंत्रालय ने जीएसटी पर जारी किये आंकड़े, टैक्स पेयर्स की संख्या पहुंची एक करोड़

नई दिल्ली वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले करदाताओं की संख्या जनवरी में एक करोड़ से ज्यादा हो गई। वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, “जीएसटी के अंतर्गत 24 जनवरी तक एक करोड़ करदाताओं ने पंजीकरण करा लिया था, जिसमें से 17.11 लाख कंपोजीशन डीलर हैं।”

वित्त मंत्रालय

मंत्रालय की ओर से जारी अंतिम माह के आंकड़े के अनुसार, 25 दिसंबर तक जीएसटी के अंतर्गत 99.01 लाख करदाताओं ने पंजनीकरण करवा लिया था जिसमें 16.60 लाख कंपोजीशन डीलर शामिल थे।

यह भी पढ़ें:- हमारी चुप्पी के कारण यह लोग अब बच्चों पर कर रहें हमले : केजरीवाल

डेढ़ करोड़ तक के टर्नओवर वाले करदाताओं को कंपोजीशन डीलर कहा जाता है और इन्हें प्रत्येक माह के बदले त्रैमासिक आधार पर जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा दी गई है।

बता दें बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारत में विकास दर में आई गिरावट का मुख्य कारण साल 2016 के नवंबर में की गई नोटबंदी और टैक्स की नई नीति जीएसटी को माना था। राजन का कहना है कि मैं समझता हूं कि अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता। हम इस पर तर्क-वितर्क करते रहेंगे कि इससे कर अनुपालन बढ़ा है, जबतक कि पिछली कर वसूली के आंकड़े नहीं आ जाते।

यह भी पढ़ें:-‘पद्मावत’ हिंसा पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- क्यों चुप हैं पीएम मोदी

LIVE TV