जल्द IAF में शामिल होगा स्‍वदेशी बीवीआरएएएम ब्रह्मास्‍त्र, हुआ सफल परिक्षण

बीवीआरएएएमनई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने कहा है, ‘अस्त्र बीवीआरएएएम के विकास के फ्लाइट ट्रायल का अंतिम चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 11-14 सितंबर तक चले इस परीक्षण को बंगाल की खाड़ी में किया गया। पायलट लेस एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया गया और इसके सात ट्रायल हुए।’

इस मिसाइल कार्यक्रम को भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण मिसाइल कार्यक्रमों में एक माना जाता है। उड़ीसा के बालासोर के पास बंगाल की खाड़ी में चार दिन तक लगातार चला परीक्षण इस मिसाइल सिस्टम के परीक्षण का अंतिम चरण था। मिसाइल अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर टु एयर मिसाइल है।

भारत में ही विकसित किये गए स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का सफल ट्रायल परीक्षण किया गया। इसे जल्द ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकता है। इस सफल परीक्षण के साथ ही अस्त्र मिसाइल अब एयर फोर्स में शामिल किये जाने के लिये तैयार है।

इस मिसाइल को डीआरडीओ ने एयर फोर्स के साथ मिलकर विकसित किया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने डीआरडीओ, वायुसेना रक्षा क्षेत्र से जुड़े सरकारी उपक्रमों को अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।

भाजपा के शीर्ष पदों पर नियुक्‍ति के लिए होगी उठापटा, संसदीय बोर्ड में शामिल होंगे ये बड़े नाम

LIVE TV