Film Review: साहो की खराब माउथ पब्लिसिटी पर मिल सकता है छिछोरे को फायदा?

हाल ही में रिलीज हुई दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे को बारे में लोगों को अच्छे रिव्यूज सुनने को मिल रहे हैं. ये फिल्म इंजीनियरिंग कॉलेज में मस्ती करते एक ग्रुप की कहानी. लेकिन इस कहानी के थ्री इडियट्स से मिले-जुले होने के कारण काफी तुलना की जा रही है. मगर देखने पर पता चलता है कि ये बिल्कुल ही अलग कहानी और कलेवर की है. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

छिछोरे

पिछले कुछ सालों में ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है कि कोई भी फिल्म रिलीज होती है और उसकी अच्छी सोशल मीडिया पर अच्छी माउथ पब्लिसिटी होती है तो फिल्म धीमी शुरुआत के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाती है. इसका शानदार उदाहरण स्त्री, अंधाधुन, बधाई हो जैसी कई फिल्में हैं. इस कॉन्सेप्ट के सहारे ही आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और विक्की कौशल जैसे सितारे आज के दौर में खान तिकड़ी को टक्कर देते नजर आते हैं.

जन्मदिन विशेष : राधिका आप्‍टे ने बॉलीवुड में शोषण का खोला था सच

ऐसे में नितेश तिवारी की इस फिल्म को भले ही दंगल जैसी ओपनिंग ना मिले लेकिन ये साफ है कि अगर इस फिल्म की पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी में यूं ही इजाफा होता रहा तो ये फिल्म शानदार बिजनेस कर सकती है. इस फिल्म को अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में साहो से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो अभी तक क़रीब 115 करोड़ कमा चुकी है. हालांकि, साहो की खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते साहो के कलेक्शन में छिछोरे सेंध भी डाल सकती है.

 

गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर ने दोनों फ़िल्मों में फीमेल लीड रोल निभाए हैं. ऐसे में उनके लिए दोनों फिल्मों का ही कलेक्शन काफी मायने रखेगा. वही सुशांत सिंह राजपूत की ये इस साल की दूसरी फिल्म है. उनकी फिल्म सोनचिड़िया को समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.

LIVE TV