Trailer : देश को बचाने के लिए फौजी ने उतारी वर्दी, बना ‘अय्यार’

अय्यारी का ट्रेलरमुंबई। फिल्म अय्यारी का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्‍टर लॉन्च हुआ था। ‘अय्यारी’ के पोस्‍टर को दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। पहले पोस्‍टर में फिल्म का नाम अंग्रेजी में लिखा हुआ था दूसरे पोस्‍टर में फिल्‍म का नाम हिंदी में लिखा हुआ था।

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा स्‍टारर फिल्‍म ‘अय्यारी’ के ट्रेलर में पूरी स्‍टारकास्‍ट नजर आई है। इससे पहले फिल्‍म के सेट से कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी है। ज्‍यादातर तस्‍वीरों में सिद्धार्थ और मनोज बाजपयी नजर आए थे। दोनों आर्मी ड्रेस में ही नजर आते थे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का फर्स्‍ट लुक विजय दवस के अवसर पर रिलीज किया गया था।

फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में भी पूरी स्‍टार कास्‍ट दिखी थी। फिल्म के दोनो पोस्‍टर तिरंगे से रंगे हुए थे।

यह भी पढ़ें:  फिर सजेगा मिलिंद सोमण के सिर पर सेहरा, अगले साल बजेगी शहनाई  

मनोज फिल्म में कर्नल अभय सिंह के किरदार में हैं। वहीं सिद्धार्थ इसमें मेजर जय बख्‍शी का किरदार अदा कर रहे हैं। दोनों ने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम भी किरदार के नाम से बदल दिया है।

26 जनवरी 2018 को ‘अय्यारी’ के साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें:  अल्हड़ सी लोकेश का स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख मलते रह जाएंगे आंखें

अय्यारी का मोशन टीजर पोस्‍टर और टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुका था। हाल ही में, अय्यारी के डायरेक्‍टर नीरज पांडे ने इंटरव्‍यू में फिल्‍म के नाम का मतलब समझाया था। नीरज के मुताबिक ‘’अय्यारी’ का मतलब है, अल्टीमेट ट्रिकेरी। शब्द अय्यारी बखूबी यह बताती है कि संकट की घड़ी में भी आखिरकार एक सैनिक को किस चीज़ का सहारा लेना पड़ता है। उनकी बुद्धिमत्ता, तीक्ष्णता केवल अपने ही दल को नहीं बल्कि उनके शत्रुओं से भी सम्मान कमाती हैं।’

फिल्म की शूटिंग लंदन, दिल्ली और कश्मीर में हुई है।

 

 

LIVE TV