विधायक अमनमणि व भोजपुरी अभिनेता सहित कई पर मुकदमा दर्ज

विधायक अमनमणिमहराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की संवेदनशील नौतनवां नगरपालिका में रविवार देर रात बिना अनुमति जुलूस निकालने व भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी, भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा, निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डू उर्फ कलीम सहित 22 नामजद और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या हुआ जब गधों को मिल गई जेल की सजा, चार दिन बाद हुई रिहाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नौतनवां इंटर कॉलेज में नगरपालिका परिषद नौतनवां के निर्दलीय प्रत्याशी मो. कलीम उर्फ गुड्डू खां के समर्थन में सभा किए जाने की अनुमति पर लोक गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था। कार्यक्रम के बाद शाम 7:30 बजे प्रत्याशी कलीम व उनके समर्थक तथा नौतनवां विधायक अमनमणि त्रिपाठी बिना अनुमति जुलूस निकालकर रोड शो निकालने लगे।

इसकी सूचना मिलने पर नौतनवां थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जुलूस निकालने का अनुमति पत्र मांगा, लेकिन प्रत्याशी द्वारा अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया। इसके बाद समर्थक पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए देख लेने की धमकी देने लगे। किसी तरह पुलिस ने दबाव बना जुलूस समाप्त कराया।

दूषित गंगा का पानी पीना मतलब बीमारी को न्यौता देना : राम नाईक

पुलिस के मुताबिक, जुलूस के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की गाड़ी बीच में पड़ गई। रोड शो में शामिल युवकों ने लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोप है कि उनपर भी हमला किया गया।

घटना की जानकारी भाजपा कार्यालय पहुंची। वहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर वहां से हटाया।

मतदाता सूची में गड़बड़ी पर बोले अखिलेश, कहा- निर्वाचन आयोग को सुधारने की जरूरत

पुलिस ने कलीम, विधायक अमनमणि त्रिपाठी, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा सहित 22 व्यक्ति नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

LIVE TV