लखनऊ के हजरतगंज की प्रिंस मार्केट में लगी भीषण आग, कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों के फसने की सूचना

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रिंस मार्केट में भीषण आग लग गई। जहां हजरतगंज के प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल पर कपड़े की दुकान में आग लगने के बाद से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई हैं और लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के चौथे तल पर आग लगने से कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे बच्चे के फंसे होने की सूचना है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पार्किंग स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दी थी। जिस पर हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौके पर भेजी गई। एहतियातन एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे। बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। जो लपटें उठते देख घबरा गए। पुलिस और दमकल की टीम पहुंचती उससे पहले ही छात्र सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतर आए। डीसीपी के मुताबिक करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की मौत, कई लोग झुलसे

LIVE TV