चार नहीं तीन टांग वाला मेंढक देगा सौभाग्य का आशीर्वाद, आज ही करें ये टोटका

घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए हमेशा कोशिश करते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी कोशिश करने के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है. फेंगशुई के अनुसार, धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए कई वस्तुओं का महत्व बताया गया है. ये चीजें घर में रखने से लाभ ही होता है.

फेंगशुई

बुद्धा धन और सुख के देवता हैं. लिविंग रूम में मेन गेट से तिरछी दिशा में एक लाफिंग बुद्धा रखने से समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. मेन गेट के एकदम सामने न रखें.

कछुआ रखने से कामयाबी के साथ धन-दौलत और खुशहाली भी आती है. इसे उत्तर दिशा में रखना चाहिए. उसका चेहरा अंदर की ओर होना चाहिए तभी दिशा शुभ होगी. इसे कभी जोड़े में न रखें.

घर में मछलियां रखने से सौभाग्य बढ़ता है. एक्वेरियम ड्रॉइंगरूम में रखें. गोल्डन फिश अपने शयनकक्ष, रसोईघर अथवा शौचघर में कभी न रखें.

मेंढक की चार टांगे होती हैं. लेकिन मुंह में सिक्के लिए हुए तीन टांगों वाले मेंढक को मेन गेट के पास रखना शुभ फलदायी होता है. इस मेंढक को रसोई या शौचघर के भीतर ना रखें. ऐसा करना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है.

घर के मुख्य दरवाजे में लाल रिबन से बंधे सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है. सिर्फ तीन सिक्के ही लगाएं और वह भी दरवाजे के अंदर की ओर हो.

ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है. डबल ड्रैगन को किसी भी दिशा में रखा जा सकता है. लेकिन पूर्व दिशा में रखना सबसे ज्यादा लाभदायक है. इनके पैर के पंजों के मोती में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है.

LIVE TV