FBI और NIA मिलकर सुलझा रहे हैं पुलवामा हमले की गुत्थी, आतंकी मुदस्सिर के मेसेज डिकोड करने का हो रहा प्रयास…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की जांच में अब अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई भी शामिल हो गई है। आतंकी हमले की जांच में जुटी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एफबीआई की मदद ले रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एफबीआई की मदद से एनआईए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान जैश की चैटिंग ऐप और उसके कंटेंट की जांच की जा रही है।

FBI और NIA मिलकर सुलझा रहे हैं पुलवामा हमले की गुत्थी,

एनआईए ने यह कदम उस खुलासे के बाद उठाया, जिसमें पुलवामा हमले का सरगना मुदस्सिर की नए-नए चैटिंग ऐप के जरिए पाक में बैठे आकाओं से संपर्क करने की बात सामने आई थी।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि मुद्दसिर को पाकिस्तान से कश्मीर में हमले कराने के निर्देश प्राप्त हो रहे थे। तभी एनआईए ने मुदस्सिर से पाकिस्तान के डायरेक्ट लिंक की जानकारी हासिल की।

इसके आधार पर एनलआई ने चैटिंग ऐप के कंटेंट को डिकोड करने के लिए अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई की मदद ली है।

एक दूसरे को फिर चुनौती देगी चाचा-भतीजे की जोड़ी, नहीं दिख रहे अच्छे समीकरण…

एनआईए के अनुसार जैश आतंकी मुदस्सिर ने कई और फिदायीन आतंकी तैयार किए हैं।

इसके साथ ही वह स्थानीय आतंकियों को बम तैयार करने की ट्रेनिंग भी दे रहा है।

बताया जा रहा है कि एनआईए पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए अब उसको जिंदा पकड़ने का प्रयास कर रही है।

LIVE TV