अब विंडोज 10 पर भी Fb मैसेंजर…और भी बहुत कुछ

Fb मैसेंजर ऐपनई दिल्‍ली। अगर आप विंडोज फोन के शौक़ीन हैं और फेसबुक यूज करने के लिए किसी ना किसी ब्राउजर की मदद लेनी पड़ती है तो उदास ना हों। फेसबुक आपके लिए लेकर आया है एक बेहतरीन एफ Fb मैसेंजर ऐप जिसकी मदद से आप आसानी से फेसबुक पर चैट कर पायेंगे अपने फ्रेंड्स से फ़ोटोज़, म्यूजिक और साथ ही साथ अपने दिल के हाल भी कह पायेंगे।

Fb मैसेंजर ऐप फ्री में

फेसबुक ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उसने विंडोज 10 मोबाइल के लिए Fb मैसेंजर ऐप लांच कर दिया है। इस ऐप को यूजर्स विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक ने इससे पहले विंडोज पीसी और टैबलेट के लिए मैसेंजर ऐप लांच किया था।

विंडोज 10 मोबाइल के लिए लांच किये गये इस मैसेंजर ऐप में आइओएस और एंड्राइड ऐप जैसे ही फीचर शामिल हैं।

इस ऐप में थीम और यूजरनेम बदलने से लेकर ग्रुप चैट और जिफ इमेजेस भेजने तक बहुत सारे फीचर दिए गए हैं। यह ऐप विंडोज 8 से लेकर 10 मोबाइल तक काम करेगा।

हाल ही में फेसबुक मैसेंजर के डिजाइन और लुक में बदलाव भी किया गया था। इस दौरान मैसेंजर में होम टैब, बर्थडे और फेवरेट सेक्शन जैसे नए फीचर शामिल किये गए थे।

नये फेवरेट सेक्शन शामिल होने से आप उन यूजर को देख सकते हैं जिनसे लगातार आपकी चैट होती रहती है। इसके अलावा मैसेंजर में एसएमएस सपोर्ट भी मिलने लगा है।

इन बदलाव के चलते फेसबुक मैसेंजर ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस बड़ी कामयाबी में मैसेंजर ने 900 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार किया था। जनवरी माह में यह आंकड़ा 800 करोड़ से ज्यादा था।

इन सभी बदलावों के साथ-साथ फेसबुक मैसेंजर पर एक गेम ‘कीपीअप’ भी लांच किया था, जिसे यूजर जब चाहें तब खेल सकते हैं। इस गेम का आइकन एक बड़े फ़ुटबाल के रूप में दिया गया है। इस गेम को एक्टीवेट करने के लिए यूजर्स को बस फेसबुक के लेटेस्ट मैसेंजर को डाउनलोड करने की जरूरत है।

यूजर को गेम खेलने के लिए नये मैसेंजर में किसी भी चैट में फ़ुटबाल का इमोजी भेजना होगा और फिर स्क्रीन पर टैप करना होगा और गेम अपने आप ही स्टार्ट हो जाएगा। इस गेम को खेलते वक्त आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि बाल जमीन पर टच न होने पाए। इस गेम में एक ख़ास फीचर है जिसमें आप अपने स्कोर और इसका रिप्ले देख सकते हैं।

LIVE TV