
नई दिल्ली। पापा जो हमारी जिंदगी में वो महान शख्स है जो हमारे सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनो की धरती बंजर ही छोड़ देते है। अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने के लिए ना जाने कितनी तकलीफें उठाते हैं।
ऐसा ही एक चीन में रहने वाले होउ येनवी का मामला सामने आया है। दरअसल होउ येनवी अपनी बेटी की खातिर पिछले सात साल से सिर्फ नूडल्स खाकर गुजारा कर रहे हैं।
इसे पढ़कर आप जरुर जान जाएंगे चाणक्य विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक क्यों थे ?
होउ ने बताया कि उनकी बेटी खेल में रूचि रखती है और वो जिमनास्ट बनना चाहती है। वो एक स्ट्रीट क्लिनर है और उनका पत्नी से तलाक हो चूका है।
आगे कहा कि मेरी 11 साल की बेटी शिनशिन को जिमनास्ट में काफी ज्यादा दिलचस्पी है लेकिन मैं उसे ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं जुटा सकता। मेरी महीने की कमाई सिर्फ दो हजार यूआन है उसमें से 300 घर के किराए में चले जाते हैं।
ऐश्वर्या की खूबसूरती ने सितंबर को बनाया खुशनुमा, सबको पछाड़ बनीं नंबर 1
होउ के अनुसार बेटी का सपना पूरा कर सकूं इसलिए मैंने खुद के खर्च को कम किया और रोज खुद पर सिर्फ 10 यूआन खर्च करता हूं।
इसके लिए मैं पिछले 7 साल से सिर्फ नूडल्स ही खा रहा हूं। होउ के अनुसार उनका सपना है कि उनकी बेटी का सपना पूरा हो और वो सफल जिमनास्ट बने।