ऐश्वर्या की खूबसूरती ने सितंबर को बनाया खुशनुमा, सबको पछाड़ बनीं नंबर 1

ऐश्वर्यामुंबई : ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के करोड़ों लोग दीवाने है. बढ़ती उम्र में भी उनकी खूबसूरती के आगे कोई भी टिक नहीं सकता है. ऐश्वर्या ने ग्रेजिया मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. यह मैगजीन इस साल 100 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी करने वाला है, जिनके फैशन ने लोगों को प्रभावित किया है. इस लिस्ट में ऐश्वर्या टॉप पर हैं.

ऐश्वर्या सितंबर एडिशन के कवर पेज पर नजर आएंगी. इस तस्वीर में वह बहुत ही शानदार लग रही हैं. ऐश ने फैशन डिजाइनर संचिता की ड्रेस और जिमी शू के हील्‍स में नजर आ रही हैं.

हाल ही में ऐश्वर्या मुंबई के फेमस लाल बाग चा राजा में गणपति के दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान ऐश्वर्या ने लाल रंग की साड़ी फनी थी. इस ट्रेडिशनल लुक में ऐश बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.

यह भी पढ़ें : वोग मैगजीन की कवर गर्ल बनीं प्रियंका, कराया स्टनिंग फोटोशूट

ऐश्‍वर्या अक्सर फैशन इवेंट्स में नजर आती रहती हैं. ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या भी रहती हैं.

ऐ दिल है मुश्किल से ऐश ने बॉलीवुड में कमबैक किया था. इस फिल्म में ऐश की खूबसूरती और बोल्डनेस देख कर सभी दंग रह गए थे. उनकी बेहतरीन एक्टिंग की भी ऑडियंस और क्रिटिक्स ने तारीफ के थी. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ इश्क फरमाती नजर आई थीं.

Our September issue with #AishwaryaRaiBachchan hits stands soon. Are you excited?

A post shared by Grazia India (@graziaindia) on Sep 4, 2017 at 9:01am PDT

LIVE TV