हैवी ईयररिंग्स आपको देंगी आकर्षक लुक, पहनते वक्त इन बातों का रखे ध्यान
फैशन की बात हो तो पहनावे के साथ एक्सेसरीज व ज्वेलरी को मैच करना किसी कला से कम नहीं है। जिसके जरिए किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता हैं। आजकल ज्वेलरी में मात्र इयररिंग्स पहनने का फैशन है। इंडियन आउटफिट हो या वेस्टर्न सभी पर इयररिंग्स आकर्षक लुक देती हैं। आज कल हैवी इयररिंग्स का काफी ट्रेंड है। हैवी इयररिंग्स को पारंपरिक परिधानों के साथ कैरी किया जा सकता हैं। हालांकि आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के इयररिंग्स कैसे आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे। इसके साथ ही हैवी इयररिंग्स को पहनते या चेंज करते वक्त आपको अपने कानों का भी खास ध्यान रखना चाहिए।
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स
महिलाएं अपने सिंपल लुक को हैवी ज्वेलरी और इयररिंग्स को कैरी करके स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी आज कल बहुत ट्रेंड में है। आप अपने किसी भी एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट के साथ इसे कैरी कर सकते हैं।
मॉड्यूलर इयररिंग्स
आप मॉड्यूलर ज्वेलरी को वेस्टर्न वियर या किसी साधारण से टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स में स्टोन्स को कपड़े के रंग के अनुसार मैच करके पहन सकते हैं।
झुमके
आपके किसी भी एथनिक वियर, जैसे कुर्ता सेट, प्लाजो, शरारा आदि पर झुमके काफी जबरदस्त लगते हैं। इन्हें कैरी करना भी काफी आसान होता है और इनसे लुक भी सुंदर आता है। बाजार में हैवी दिखने वाले लाइट वेट झुमके आसानी से मिल जाते हैं।
मोती और डायमंड के इयररिंग्स
पर्ल और डायमंड की इयररिंग्स आपको क्लासी लुक दे सकती हैं। इस तरह की हैवी इयररिंग्स को आप अपने वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी पहनकर फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-यह मांगटीके लगाएंगे आपके लुक में चार चांद, ट्रेडिशनल ड्रेस पर ऐसे करें स्टाइल