यह मांगटीके लगाएंगे आपके लुक में चार चांद, ट्रेडिशनल ड्रेस पर ऐसे करें स्टाइल

भारत की ट्रेडिशनल और सबसे खूबसूरत एक्सेसरीज में से एक है मांग टीका। जिसे बालों के बीच में पहना जाता है। इसे ज्यादातर भारतीय महिलाएं लहंगा, सूट, साड़ी आदि के साथ पहनना पसंद करती हैं।

आपको बाजार में कई तरह के टीके आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से इसे कैरी कर सकती हैं। अगर आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो यह मांगटीका आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकता है।

कुंदन मांगटीका
वैसे तो कुंदन का मांग टीका हर ड्रेस के साथ अच्छा लगता है। लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे गाउन के साथ कैरी करें क्योंकि कुंदन के टीके अधिकतर गाउन के साथ अच्छे लगते हैं। बाजार से आपको कई तरह के टीके आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो टीके के साथ इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसके साथ प्योर गोल्ड की नथ बहुत सुंदर लगती है।

बिग राउंड मांगटीका
अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में लहंगा पहनने वाली हैं, तो आप उसके साथ बड़ा राउंड मांग टीका पहन सकती हैं। बड़ा मांगटीका हैवी सूट या पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है। बाजार में लॉन्ग टीके की कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाता है।

डायमंड मांगटीका
अगर आपको डायमंड की ज्वेलरी पहनने का शौक है, तो आप शरारा सूट पर या लहंगे के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। बाजार में कई तरह के डायमंड टीके मिलते हैं जिसे आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। यह टीका आपको एक स्टाइलिश लुक देता है।

सिल्वर मांगटीका
सिल्वर मांगटीका हर ड्रेस के साथ जंचता हैं। इसमें गोल, राउंड, चोकर आई कई शेप में टीके आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहें तो अपने चेहरे के हिसाब से टीके का साइज चूज कर सकती हैं। जैसे अगर आपका चेहरा थोड़ा पतला है, तो आप मीडियम साइज का टीका पहन सकती हैं और अगर आपका चेहरा गोलाई में है, तो आप बड़े टीके का चुनाव कर सकती हैं।

यह भी पढ़े-कलौंजी का तेल है औषधीय गुणों से भरपूर, जाने क्या हैं इसके फायदे

LIVE TV