जवानों की शहादत पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बेतुका बयान,कहा- गलती दोनों तरफ से है

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ही अजीब सा बयान दिया है। जब अब्दुल्ला से पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में कैप्टन सहित चार जवानों की शहादत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गलती दोनों तरफ से है। दोनों ही तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। गोलियां दोनो तरफ से दागी गईं हैं। इसके लिए किसी एक पर दोष मढ़ना गलत बात है।

फारूक अब्दुल्ला

आगे अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात नहीं सुधरेंगे, भारत को चाहिए कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत का सिलसिला शुरू करें। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के परवेज मुर्शरफ को बातचीत के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें-आधार अपडेट पर लगेगा तगड़ा टैक्स, देना होगा 18 % जीएसटी

बता दें कि रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी में चार सैनिक शहीद हो गए थे और 3 अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें-भारत ने किया परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा विभाग के एक सूत्र ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी के भिंबर गली सेक्टर में बगैर उकसावे के छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से रविवार शाम हमले किए। तीन सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।”

LIVE TV