सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर कहीं ये बातें

किसानों के सड़क, हाईवे जाम करने के मामलें में किसानों ने कहा कि मामले की सुनवाई 2 हफ्ते बाद की जाए। कहा जा रहा है कि किसानों के आंदोलन के चलते हाईवे जाम है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें किसानों ने कहा कि सुनवाई दो हाफ्ते बाद की जाएं।

सुप्रीम कोर्ट के जज किशन कौल ने कहा कि किसी को भी अंदोलन करने का हक है, लेकिन इस दौरान कानून का उल्लखंन ना करे। किसानों के पक्ष से वकिल दुष्यंत दवे ने कहा कि किसानों ने किसी भी सड़क को ब्लॉक नहीं किया है। किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अंदोलन के लिए परमिशन मांगी थी, जिसे रोक दिया गया और वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीति रैली आयोजित की। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के जज कौशल कौल ने कहा आंदोलन करते समय सड़के साफ रखे और किसी भी तरह से सड़क को जाम ना करे, सड़के जाम होने से जनता को काफी परेशानियां होती है।

किसानों की समस्या को देखते हुए कोई समाधान निकाला जाएंगा और सुनवाई के दौरान फैसला उनके पक्ष में ना हो तो, सड़को को जाम ना करे। वहीं, दूसरी तरफ सॉलिसिटर जनरल तुषार महता ने कहा कि कभी-कभी आंदोलन मुद्दों ने हट कर किया जाता है, जिस पर दवे ने कहा कि क्या किसानों का मुद्दा परोक्ष है? ये किसानों की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं।

LIVE TV