‘भारत’ आने से पहले प्रियंका ने दिया झटका, हो गईं घायल

न्यूयॉर्क। प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई। प्रियंका के घुटने में चोट आई है। प्रियंका ने अमेरिकी शो के बारे में अपने प्रशंसकों से कुछ बातें साझा की।

क्वांटिको के तीसरे सीजन

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “शूटिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट आई है। मेरे साथ सेट पर एक फिजियोलॉजिस्ट है और मेरे घुटने की चोट अगले तीन सप्ताह में ठीक हो जाएगी। एलेक्स वापस क्वांटिको में आ गई है।”

प्रियंका (35) ने कहा कि इटली में शूटिंग के दौरान वह और उनके क्रू के सदस्यों ने ज्यादा ही टस्कन वाइन पी ली।

यह भी पढ़ें: तलवार के सीक्वल के साथ विशाल लेकर आ रहे सस्पेंस से भरी कहानी

उन्होंने कहा, “इटली में शूटिंग के दौरान मैं मुख्य कलाकारों में एकमात्र अभिनेत्री थी, इसलिए मैं क्रू के साथ रात में बाहर गई। जहां हमने टस्कन वाइन ज्यादा मात्रा में पी।”

जोशुआ सफ्रान ‘क्वांटिको’ के निर्माता हैं। इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है। पैरिश को एफबीआई में हैं।

 

💜@esquire

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Apr 26, 2018 at 12:49pm PDT

🍊

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Apr 26, 2018 at 12:22pm PDT

 

🐊 #ootd

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Apr 26, 2018 at 11:56am PDT

 

 

LIVE TV