मशहूर गायिका उषा उत्थुप #ME TOO पर बोला जा रहा बढ़ा-चढ़ाकर

मुंबई | ऐसे समय में, जब भारत में ‘मीटू’ अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, मशहूर गायिका उषा उत्थुप ने इस पूरे प्रकरण पर दुख जताया। ‘औवा औवा’ गायिका एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट में भाग लेने जयपुर पहुंचीं। उन्होंने आईएएनएस से शुक्रवार को कहा, “मैं बढ़ा-चढ़ाकर बोली जा रही सभी चीजों को लेकर दुखी हूं और निराश भी हूं कि यह कैसे हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग किसी बात को बड़ा बनाने के लिए ऐसा कुछ करेंगे।”

Singer Usha Uthup

उन्होंने कहा, “इससे कई लोग जुड़े हैं। मुझे खेद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था।”

 

उषा उत्थुप ने एक नाइटक्लब में गाने से करियर की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें:-आपबीती बताने वाली महिलाएं सराहनीय : स्वरा भास्कर, मलाइका अरोड़ा

करियर की शुरुआत में क्या आपको ‘मीटू’ का सामना करना पड़ा? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “नो नो..सौभाग्य से मुझे ऐसी हालत का सामना नहीं करना पड़ा।”

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद विकास बहल, साजिद खान, अलोक नाथ, यहाँ तक ही महानायक अमिताभ बच्चन पर भी उंगली उठा दी गयी हैं।

 

वकील मृणालिनी देशमुख और वैभव कृष्णन ने यौन उत्पीड़न और हिंसा पीड़ितों को निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है, तो वहीं भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने उन सभी निर्देशकों को नोटिस जारी किए हैं, जिन पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और हिंसा के आरोप लगाए हैं।

 

LIVE TV