आपबीती बताने वाली महिलाएं सराहनीय : स्वरा भास्कर, मलाइका अरोड़ा

मुंबई.बॉलीवुड के गलियारों इन दिनों मी टू का जमकर शोर हैं. कई अभिनत्री सामने आई हैं. ऐसे में अब स्वरा भास्कर और मलाइका अरोड़ा जैसी हस्तियां अपने अनुभवों को साझा करने वाली महिलाओं के समर्थन में आगे आई हैं।

Malaika Arora Khan,Swara Bhaskar

अभिनेत्री स्वरा भास्कर खुश हैं कि यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाएं आगे आ रही हैं और हिम्मत के साथ आपबीती बयां कर रही हैं।

 

भारत में चल रहे ‘मीटू’ अभियान के बारे में विचार पूछने पर स्वरा ने कहा, “इस पर बहुत बात हो चुकी है। मैंने अपना समर्थन ट्वीट कर दे दिया था। मुझे लगता है कि ‘मीटू’ अभियान भारत में बहुत समय से लंबित पड़ा था और अच्छा है कि यह आखिरकार सामने आया।

 

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ आपबीती लोगों तक पहुंचाई है।”

 

स्वरा ने जोर देकर कहा कि उनकी बात सुनी जानी चाहिए।

 

उन्होंने कहा, “हम सभी को सुनना चाहिए..मैं सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं कर रही हूं, मैं सभी कार्यस्थलों के बारे में बात कर रही हूं।”

 

वहीं एक साक्षात्कार में मलाइका ने कहा कि अगर महिलाएं आगे आ रही हैं और आपबीती सुना रही हैं तो यह बहुत बड़ी चीज है, जो हो रही है।

 

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगियों को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ अपनी कहानियों को लोगों तक पहुंचाया है।”

Metoo

अभिनेता फरदीन खान ‘मीटू’ अभियान के समर्थन में उतरे और कहा कि जो महिलाएं पुरुषों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं, उन्हें संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।

हालांकि उन्होंने कहा कि इन मामलों में पूरी जांच की जानी चाहिए, क्योंकि यह किसी का करियर और जिंदगी पूरे तरीके से तबाह कर सकती है।

ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ के निर्माताओं से फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर सख्त रुख अपनाने को कहा है।

वहीं अभिनेता की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने कहा कि किसी महिला को किसी व्यक्ति के खिलाफ बिना वैध सबूतों के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए।

 

ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान का कहना है कि वह उन बहादुर महिलाओं का समर्थन करती हैं, जिन्होंने अपने मुजरिमों के खिलाफ बोला है। मगर वह यह भी चाहती हैं कि सच को बढ़ा-चढ़ाकर न पेश किया जाए, क्योंकि कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर सकते हैं।

 

विकाल बहल की पूर्व पत्नी रिचा दुबे फिल्म निर्माता के समर्थन में उतर आई हैं और अभिनेत्री कंगना रनौत पर उनके बयान को लेकर हमला बोला है। कंगना ने अपने बयान में कहा था कि ‘क्वीन’ के निर्देशक अक्सर उनकी गर्दन को अपने चेहरे से स्पर्श किया करते थे और उन्हें कसकर पकड़ लिया करते थे।

ये भी पढ़ें:-#METOO : बॉलीवुड में उत्पीड़न शिकार महिलाओं के लिए वकीलों ने शुरू की ये मुहीम

रिचा दुबे ने शुक्रवार को ट्विटर पर कंगना से सवाल किया कि फिल्म निर्माता के अनुचित व्यवहार के बावजूद उन्होंने उनसे दोस्ती क्यों जारी रखी। कंगना ने ‘क्वीन’ में बहल के साथ काम किया था।

 

बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मी ने 2015 में गोवा में पहली घटना के बाद से लगातार उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कंगना, बहल के खिलाफ आरोपों के समर्थन में उतर आईं।

 

रिचा ने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘यह मीटू नहीं, बल्कि मीमी है।’

LIVE TV