फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी ,16 लोगों गिरफ्तार

रिपोर्ट- डीपी शुक्ला

लखनऊ। फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 16 लोगो को को एसटीएफ ने जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लाख रुपये,मोबाइल फोन,कम्प्यूटर सेट,व कूट रचित दस्तावेज बरामद हुआ है।

फर्जी शिक्षक

दरअसल 100 से अधिक अपात्र अभ्यर्थियों को शिक्षिक/शिक्षकाओ के नियुक्ति पत्र जारी किये है। पूर्व सपा सरकार 2016 में मथुरा के बीएसए से भर्तियां हुई थी। इस फर्जीवाड़े की मुख्य सूत्रधार बेसिक शिक्षा विभाग मथुरा के कनिष्ठ लिपिक महेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडीजी आनन्द कुमार के मुताबिक, विगत दिनों बेसिक शिक्षा विभाग अपात्र अभियर्थियी के शिक्षक के रूप में नियुक्ति किये जाने की सूचना मिली थी। जिसमे STF की टीम ने आज कुल 16 लोगो को अरेस्ट किया है।

उन्होंने बताया कि महेश शर्मा ने अपने विभाग के ही 2 संविदा कर्मियों के साथ मिलकर आर्थिक लाभ प्राप्त करके सबसे अधिक आपात अभ्यर्थियों को शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति पत्र जारी किए थे।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा बार देखी गई एक साल पुरानी फिल्‍म, टूटे रिकॉर्ड

महेश शर्मा ने बताया कि उसके इस कार्य में चेतन, सुभाष, रवेंद्र व पुष्पेंद्र सिंह ने दलाल की भूमिका निभाई थी। महेश शर्मा अपनी टीम के साथ नियुक्ति के संबंध में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करता था। जिसके आधार पर अपात्र व्यक्ति नियुक्ति पत्र में दर्शाए गए विद्यालय में अपना आगमन करके अपने समय देता था।

इन लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने कोतवाली मथुरा में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।। बीएसए की संलिप्तता होने की प्रबल आशंका जाहिर करते हुए एडीजी एलओ ने बताया विस्तार से पूछताछ के लिए इन लोगों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में विभाग के अन्य अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है।

LIVE TV