मुंबई। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद ‘विवेगम’ सुपरहिट फिल्म बन गई थी। ‘विवेगम’ का हिंदी वर्जन 1 जून को पर्दे पर रिलीज हुआ है। एक साल पुरानी इस फिल्म का जादू अभी भी पहले जैसा ही बरकरार है। एक साल बाद पर्दे भाषा में आने के बाद भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है।
‘विवेगम’ के हिंदी डब वर्जन को वीर विवेगम के नाम से रिलीज किया गया है। पर्दे पर उतरने के कुछ हफ्ते बाद ही इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और उस प्लैटफॉर्म पर आते ही विवेगम ने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं।
यूट्यूब पर विवेगम ने 24 घंटे के अंदर भी रिकॉर्ड बना लिया है। विवेगम को 24 घंटे के अंदर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे। फिल्म ने 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा हिंदी डब मूवी देखे जाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड फिल्म सरराइनोडू के नाम था। विवेगम के हिंदी वर्जन को अबतक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
क्षेत्रीय भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने पिछले साल बाहुबली जैसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी थी। पिछले साल से ही लोगों को इसके हिंदी वर्जन का इंतजार था।
साउथ सुपरस्टार थाला अजीत की इस फिल्म ने पिछले साल बाहुबली 2 के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। कुछ ही दिनों से बाहुबली के रिकॉर्ड टूटने शुरू हो गए थे। अपने समय पर ओपनिंग डे कलेक्शन से यह फिल्म 2017 की चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
इसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। पहले हफ्ते ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: ‘अंधा धुन’ मिस्ट्री को सुलझ़ाने में कामयाब हुए स्टार्स, कल होगा ब्लास्ट
फिल्म में विवेक ओबेरॉय निगेटिव किरदार में हैं। फिल्म में अजीत कुमार, काजल अग्रवाल और अक्षरा हसन लीड रोल में थीं। यह तमिल सिनेमा की पहली स्पीई थ्रिलर फिल्म थी।
#Thala #Ajith 's #Vivegam 's Hindi dubbed version's 5.48 Million views in 24 hrs is a new record for a Hindi dubbed movie on @YouTube
It surpasses the previous record by #Sarrainodu 's 5.34 Million views in 24 hrs.. pic.twitter.com/AJqA2rvtyy
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 19, 2018
#Thala #Ajith 's #Vivegam Hindi dubbed version is on a views record spree on @YouTube 5 Million in 24 hrs and 8 Million now.. Also reaching 100K Likes..
Excellent comments by Fans from all over India and neighboring countries..https://t.co/MDIbKUHlse
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 19, 2018
https://youtu.be/pmrfg73RH-U