पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी इंस्पेक्टर, लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

रिपोर्टर- शिवा शर्मा

लखनऊ की एक कथक डांसर को फ़र्ज़ी एसटीएफ का इंस्पेक्टर बनकर एक शख्स ब्लैकमेल करता रहा। उससे तंग आकर जब छात्रा ने आपबीती अपने अभिवावको को बताई तो मामला प्रकाश में आया।

फर्जी इंस्पेक्टर

ये शख्स 19 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर उससे ना सिर्फ पैसे मांग रहा था। बल्कि धमका भी रहा था। गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के मुलायम नगर में रहने वाली छात्रा एक कथक डांसर है।

अंकुर सिंह पेशे से एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है। और मूल रूप से बाराबंकी निवासी है। शादीशुदा अंकुर ने खुद को फ़र्ज़ी एसटीएफ का इंस्पेक्टर बन कर इस छात्रा को बृहस्पतिवार शाम एक पुराने दोस्त से बात करते दौरान टोका और पैसे के मांग करने लगा।

यह भी पढ़ें:- मौत के मुहाने पर मासूम बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पैसे ना देने की बात पर छात्रा को किसी भी मामले में फंसा देने की बात कही। लेकिन अभिवावकों ने इस मामले का पता चलते ही जब एसटीएफ हेडक्वार्टर एसएसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात की, तो अंकुर सिंह नाम का कोई भी शख्स एसटीएफ में नहीं होने की बात निकली।

यह भी पढ़ें:- राज्य निर्माण सहकारी संघ के चुनाव नामांकन में जमकर हुआ हंगामा, पूर्व चेयरमैन ने कपड़े फाड़कर किया विरोध

पिता की गुज़ारिश पर एसएसपी ने फ़र्ज़ी एसटीएफ का नंबर सर्विलास में लगा कर तलाश की गयी। और ब्लैकमेलर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। गोमतीनगर पुलिस ने अंकुर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज करते हुए मामले में कार्यवाई की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV