ऐड में आने से पहले ये काम करती थी एयरटेल गर्ल, शोहरत पाने के लिए…

एयरटेल गर्लनई दिल्ली। टीवी और सोशल मीडिया के जरिए एयरटेल गर्ल के नाम से मशहूर हुई साशा छेत्री एक बार फिर सुर्खियों में है। साशा मशहूर फिर से ट्रेंड कर रही हैं। अब विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने इस विज्ञापन को भ्रम फैलाने वाला बताया है।

कौन हैं साशा?

एयरटेल गर्ल के रूप में मशहूर लड़की का नाम 20 साल की साशा छेत्री है।

साशा ने मुंबई के जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन से एडवर्टाइजिंग में ग्रैजुएशन किया है।

ऐड से पहले साशा को एक्टिंग और मॉडलिंग का कोई अनुभव नहीं था। वह एक म्यूजिक आर्टिस्ट भी हैं।

वह उत्तराखंड के देहरादून की हैं।

एड में आने से करती थीं ये काम

साशा एयरटेल एड में आने से पहले एक एड एजेंसी में बतौर कॉपीराइटर ट्रेनी थीं। वो सोशल मीडिया पर रिक्शारानी के नाम से भी मशहूर हैं। जब साशा को एयरटेल एड के लिए कॉल आया तो साशा को लगा कि ये कोई मजाक है। उन्हें इस बात पर बिलकुल विश्वास नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : 16वीं सदी से इलाज लाकर डॉक्टर ने 21वीं सदी में कर दिया कमाल

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रौल

वॉट्सऐप, ट्विटर हो या फेसबुक साशा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ट्रौल की गई। एयरटेल को लेकर उनके कई फोटोज और जोक्स शेयर किए गए। इंटरनेट पर उनको लेकर भद्दे कमेन्ट्स भी किए गए।

फिल्म में भी दिख चुकी हैं

बचपन से मॉडल बनने के सपने देखने वाली साशा की यहां तक पहुंचने की कहानी भी फिल्मी ही है। साशा को आप अब तक एयरटेल 4जी के एड में देख चुके हैं और आपने उन्हें करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म कट्टी-बट्टी में भी देखा होगा।

एड के लिए दी ‘कुर्बीनी’

साशा को एयरटेल एड के लिए अपने लम्बे बाल कटवाने पड़े थे। लेकिन साशा को अपने बड़े बाल बेहद पसंद थे। साशा ने खुद को कई मॉडलिंग एजेंसीज में रजिस्टर करवाया है।

म्यूजिक एल्बम में जल्द आएंगी नजर

जल्द ही साशा म्यूजिक एल्बम में नजर आ सकती हैं, दरअसल उनके रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें हैं, जिनकी म्यूजिक डायरेक्टर से उनका अफेयर है।

LIVE TV